मैं तो गिरधर के रंग राती lyrics
मैं तेरे रंग राती…
मैं तेरे रंगराती गुसाइयाँ, मैं तेरे रंगराती।।
औरों के पिया, परदेश बसत हैं, लिख लिख भेजत पाती।
मेरे पिया मेरे निकट बसत हैं, कह ना सकूँ सरमाती।।
सुवा-सुवा चोला पहर सखी, मैं झरमट खेलन जाती ।
खेलत-खेलत मिले साँवरे, खोल मिली हिय गाती ।।
मदवा पी-पी सब मदमाती, मैं बिन पिया मदमाती,।
प्रेम नहीं का मैं रस चाख्या, मैं छकी रहूँ दिन राती ।।
मैं तो गिरधर के रंग राती lyrics
वह दूल्हा मोहे ब्याहन आवे, आय कृष्ण ब्रजवासी।
मीरा के गिरधर मन मान्यो, मैं श्यामसुंदर की दासी।।
ज्यादा पढ़ने के लिए कृपया यहाँ नीचे समरी पर क्लिक करें 👇
मेरे तो गिरधर गोपाल lyrics
गिगन में जाए खड़ी प्रश्न उत्तर वाणी
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई